https://www.purvanchalrajya.com/

दक्षिण चौक वन विभाग के स्टाफ ने पिकअप पर लगा सागौन का बोटा बरामद किया


दक्षिण चौक वन विभाग के स्टाफ ने पिकअप पर लगा सागौन का बोटा बरामद किया 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महाराजगंज, आज दिनांक 6.11.2024 को समय करीब 5:00 बजे मुखबिर की सूचना पर आरक्षित अभ्यारण क्षेत्र में जगपुर द्वितीय बीच से पिकअप द्वारा सागौन की लकड़ी निकलने वाली सूचना पर विश्वास कर झांझनपुर तथा सोनरा नहर के पास गठबंदी के पास बरामद किया। पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 53 जे टी 91 59 पर 8 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया ।बरामद करने वाले अधिकारी कर्मचारी वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह ,वन क्षेत्राधिकार पकड़ी सुशांत त्रिपाठी, तथा श्री राजेश यादव न्यूनतम वेतन कर्मी राम सज्न यादव ,सैनिक दैनिक वेतन कमी बन दरोगा श्री बलिराम तथा दक्षिण चौक के स्टाफ इस बारामती में मौजूद रहे ।अब लकड़ी बरामद कर वन विभाग अधिनियम के तहत विधिक करवाई की जा रही है




Post a Comment

0 Comments