https://www.purvanchalrajya.com/

जनपद स्तरीय सीनियर बालक कबड्डी टीम का चयन 25 को


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में सीनियर बालक कबड्डी टीम चयन का आयोजन 25 नवंबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे जनपद के विरलोरिक स्टेडियम पर होगा। इस बाबत जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि पांच सदस्यीय चयन समिति में अजय सिंह, बिरेश दुबे, मैन यादव, अंगद सिंह तथा राजू राय रहेंगे। सूचना एवं रजिस्ट्रेशन समिति में मो खुर्शीद, अजीत सिंह तथा राहुल रहेंगे। 

एसोसिएशन के सचिव पंकज सिंह ने बताया कि खिलाड़ी जनपद का निवासी हो एवं जन्म प्रमाण पत्र, आधार की मूल प्रति एवं  2 फोटो लाना होगा। वजन भार 85 किग्रा से कम होना चाहिए। खिलाड़ीयो का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश गुप्ता पूर्व सभासद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments