
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। रेवती स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति द्वारा जारी आंदोलन के क्रम में सात दिनों से जारी क्रमिक धरना-प्रदर्शन सातवें दिन भूख हड़ताल में बदल गया। आंदोलन को विभिन्न पार्टियों के समर्थन के अलावे छात्रों का समर्थन भी मिलने लगा है। शनिवार के दिन छात्रनेता सूरज यादव, पीऊष पाण्डेय, मन्नू कुंवर भूख हड़ताल पर बैठ गये। आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर कोई सुविधा दी गयी है तो उसमें कटौती करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस काल में अधिकारी अंग्रेजी हुकुमत काल वाला ही कार्य कर रहे हैं। कहा कि जब नेताओं में कुछ नरमी होती है तो अधिकारी मनमानी करते हैं। पूर्व विधायक ने सांसद द्वय से अपील किया कि सफलता मिले या न मिले इस जनसरोकार के कार्य को करें। श्री सिंह ने कहा कि मैं खुद रेल मंत्री से मिलकर इस समस्या के समाधान कराने का प्रयास करूंगा। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अश्वनि सिंह लिटिल ने कहा कि जनसरोकार के लिए किया जा रहे इस आंदोलन का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन को बहाल करने की यह लड़ाई और मजबूत होती जायेगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय, संयोजक ओमप्रकाश कुंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक, सपा नेता उदय प्रताप सिंह, राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू, अभिज्ञान तिवारी, भोला ओझा, छात्र नेता अमित सिंह, हार्दिक पाण्डेय, विरेन्द्र गुप्ता आदि रहे।
0 Comments