https://www.purvanchalrajya.com/

थम नहीं रही दुर्घटना ,दो बाइक सवार भिड़े आमने सामने



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ,महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड पर बुधवार दोपहर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा दोनों बाइकों के सवारों को घायलावस्था में घुघली स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। प्राप्त खबर के अनुसार पुरानी घुघली से एक बाइक पर सवार चंद्रभूषण यादव (24 वर्ष) आ रहे थे। विपरीत दिशा से पिपरिया करजहा निवासी रामप्रसाद (32 वर्ष) आ रहे थे। अभी दोनों रामपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि दोनों की आमने सामने सीधी भिडंत हो गई।

दोनों की बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें भी आईं हैं। घायल दोनों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से घुघली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। 

Post a Comment

0 Comments