https://www.purvanchalrajya.com/

राजेश्वरी महिला महाविद्यालय आत्मनिर्भर भारत पर विचार संगोष्ठी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो हरहुआ वाराणसी।

राजेश्वरी महिला महाविद्यालय हरहुआ वाराणसी में आज आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार संगोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने की। अपने उद्बोधन में डा राघवेन्द्र ने आत्मनिर्भर को स्वावलंबन का समानार्थी बतलाते हुए गांधी जी के स्वावलंबन और स्वदेशी का जिक्र करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक उन्नति के लिए नहीं वरन आत्मगौरव के लिए भी आवश्यक है। आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है कि देश किसी भी क्षेत्र में विदेशी सहायता के लिए निर्भर नहीं हो। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर देश भर क्षेत्र में महत्वपूर्ण उन्नति करते हुए तेज़ी से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है। आत्मनिर्भरता केवल सरकारी प्रयास से नहीं अपितु समस्त नागरिकों के दायित्वबोध पर आधारित है। रक्षा कृषि दुग्ध उत्पादन औषधि निर्माण वस्त्रोद्योग अन्तरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भारत की आत्मनिर्भरता अभूतपूर्व है। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने लेख और वक्तव्य से विचारों को अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में डॉ डी के तिवारी, महिमा मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, इकबाल अहमद, विनय दुबे, संजय मिश्रा वसंती देवी अनिल भारती ने शिरकत की। संयोजक उपनिदेशक अंशुमान सिंह और संचालन डॉ सुमन सिंह ने की।



Post a Comment

0 Comments