पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली
महराजगंज,भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छपिया बाजार बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में भैंसी नाले में अनिंत्रित होकर सवारी से भरी बेलोरो खाई में जा गिरी।
खबर विस्तार से मिठौरा बाजार से दो बेलोरो सवार पिछौछे अपने धर्म स्थल को रवाना हुए।अपने गंतव्य स्थल का दर्शन करके दोनो बेलोरो एक साथ गोरखपुर की तरफ से मिठौरा बाजार घर के लिए रवाना हुए बेलोरो ज्यों ही छपिया बाजार आई , एक बेलोरी up56u 6757सवारी समेत छपिया के समीप तेज बहती भैंसी नाले में अनियंत्रित हो कर सड़क से लगभग 4फिट नीचे पलट गई।देर रात होने के कारण सड़क सुना रहा।किसी तरह से एक आदमी गाड़ी से बाहर निकल कर अगली गाड़ी को अपनी गतिविधि बताया ,अगली गाड़ी वापस आकर शोर मचाए तत्काल पुलिस भिटौली को फोन किया गया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगो को पानी से निकाला ।किसी को कोई गंभीर चोटे नही आई है।सुबह होते ही लगभग 7 बजे क्रेन से बेलोरो को खाई से बाहर निकाला गया है।इतना भयानक दुर्घटना में खतरा बालबाल बच गया, किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।
0 Comments