पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली
महराजगंज,घुघली स्थित पुलिस चौकी के निकट सार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान।बीती रात
लगभग 12बजे घुघली पुलिस चौकी के बगल में माँ दुर्गा इण्टर प्राइजेज
में सार्ट सर्किट से लगी आग गोदाम में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया।इस बात की जानकारी पड़ोसियों ने दिया खबर और कास्टेबल ने दिया ,खबर पाकर मौके परso रामचरन अपने दलबल के साथ पहुंचे, ग्रामीणों ने मचाया शोर ,दुकान के मालिक आकाश ने आकर देखा तो फायर ब्रिगेड को फोन किया ।फोन पा कर आधे घंटे में 4 फायर ब्रिगेड महराजगंज ,सिसवा बाजार,कप्तानगंज से आ पहुंची।जिसमे सिसवा से आई प्रथम फायर ब्रिगेड ने तो आग पर काबु पाया गया।शेष 3 फायर मशीनें भी मदद कर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाई।रिफाइन में लगी आग को बुझाने के चक्कर में दुकान के मालिक आकाश का हाथ व पैर झुलस गया।जिन्हे निजी साधन से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।कुल मिलाकर दुकानदार की एक अनुपूरक छती हुई है।जिससे दुकानदार का परिवार काफी दुखी हैं।
0 Comments