https://www.purvanchalrajya.com/

धानी बाजार में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, जिम्मेदार मौन


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

  घुघली

महराजगंज, जनपद के धानी ब्लाक अंतर्गत तमाम ग्रामसभाओं में स्वच्छता अभियान पूरी तरह से फ्लाप साबित हो रहा है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दे रहे हैं वहीं जिम्मेदार महज कोरमपूर्ति कर कर्तव्यों की इतिश्री करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा धानी ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा कानापार में देखने को मिला है।

नागरिकों ने कहा कि स्वच्छता से लेकर स्वास्थ्य विभाग गंदगी को लेकर अभी तक हरकत में नहीं आया है। तमाम बार भीषण गंदगी से संक्रामक बीमारियों की आशंका जताई गई किंतु जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। 

धानी बाजार गांव के बीचोंबीच गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है। मजे की बात तो यह है कि स्थानीय नागरिकों से लेकर पुलिसकर्मी भी इस गंदगी से प्रभावित हो रहे हैं। बता दें कि पुलिस चौकी के दस कदम आगे ही गंदगी का नजारा आज भी कहीं न कहीं गांव की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहा है।

नागरिकों ने संवाददाता को बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि भी इसी रास्ते से गुजरते हैं किंतु सफाई पर अब तक कोई गंभीरता क्यों नहीं दिखाई, समझ से परे है। लाखों रूपए सफाई के नाम पर निकालकर जनप्रतिनिधि कागजों में ही स्वच्छता ही अलख जगा रहे हैं। यही नहीं इनके कार्यों पर जिले के अधिकारी भी कभी जांच करना मुनासिब नहीं समझते हैं। 

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गंदगी की शिकायतें मिल रही हैं। जल्द इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments