पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
महराजगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली कस्बे के होटल निरंजना के पास जाम में फंसे एक कार चालक ने सड़क पर लाठी से एक ट्रक चालक को जमकर पीट दिया। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। बाद में पता चला कि कार चालक नौतनवा तहसील क्षेत्र में संविदा डॉक्टर हैं और कार में लाठी लेकर चलते हैं। हालांकि, पूर्वांचल राज्य समाचार इस खबर की पुष्टि नही करता है। शुक्रवार से ही बीच सड़क पर लाठी से एक ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कस्बे में जाम लगा था और दोनों वाहन नेपाल जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर से कार में हल्की ठोकर लग गई। इसके बाद कार सवार ने कार में रखी लाठी निकालकर ट्रक ड्राइवर दीपचंद निवासी सोनौली को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कहा जा रहा है कि इसके बाद ट्रक चालक से बिना किसी कार्यवाही के सुलहनामा भी करा लिया गया। इस संबंध में कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी राजीव शर्मा का ट्रक चालक को पीटने के आरोप में चालान किया गया है।
0 Comments