दर-दर भटक रहे अन्नदाता, कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन
नहर विभाग के अधिकारी भी कर चुके है निरिक्षण
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर शिवधन प्रजापति
गोरखपुर। बारिश के पानी से जल जमाव होने से जानलेवा मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है,वहीं कई एकड़ खेत (फसल) भी जलमग्न हुआ है।बताते चलें कि बांसगांव तहसील कौड़ीराम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धस्की में नहर बनने एवं बारिश पानी के निकासी का समाधान नही होने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया है।स्थानीय किसान उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं नहर विभाग को प्रार्थना पत्र देकर जलजमाव का समाधान के लिए निवेदन किए है,परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।कुछ दिन पूर्व नहर विभाग से अधिकारी एवं कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए निरिक्षण किया था,लेकिन अभी कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।जलजमाव कई महिनों से ज्यादा होने से अब जानलेवा मच्छर तेजी से उत्पन्न हो रहे है।वहीं कौड़ीराम गोला मार्ग स्थित धस्की निवासी यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक विमलेश पासवान जी व पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मारकण्डेय राय जी के सहयोग से सिचाई मंत्री को उक्त समस्या समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से दीपक चौरसिया, परशुराम यादव, संतोष यादव, विनोद गुप्ता, जितेंद्र सिंह, सुरेश यादव, राजेश यादव, जसोदा देवी, सरोज देवी,शेषनाथ गुप्ता, अजय चौरसिया, लक्ष्मीनारायण यादव, गोलू चौरसिया, रामअशीष चौरसिया, रामलाल यादव,शिवबली यादव, दीनानाथ आदि किसानों ने समस्या निदान के लिए मंत्री जी से गुहार लगाई।
0 Comments