https://www.purvanchalrajya.com/

ब्लाक पर ठेकेदारों का कब्जा, प्रतिनिधियों को नजरंदाज

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ

जिले के बर्डपुर ब्लाक पर भुगतान को लेकर रहा अफरा तफरी, परिसर में दहाड़ मार कर प्रधान रो रहा था। गुरुवार और शुक्रवार को क्षेत्र में करायें गयें कार्यों का भुगतान आया था। जिसमें ब्लाक के काबिज दलालों के कार्य का भुगतान हो गया। लेकिन दो वर्ष पुराना भुगतान नहीं हो सका। ब्लाक द्वारा किसी की फाइल रिजेक्ट कर दी गयीं, तो किसी में कमियां दिखा दी गयीं। वहीं दो माह के करायें कार्य का ब्लाक में भुगतान हो चुका है। लेकिन ग्राम सभा भरवालिया, जमुहवा, महादेवा कुर्मी, बर्डपुर नं0-7, पकड़ी उर्फ मुड़िला आदि गांवों में बाउण्ड्रीवॉल, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण को शासन के निर्देश पर उसकी अहमियत रखते हुए कार्य कराया गया। लेकिन भुगतान किन्ही कारणों से नहीं हो सका। चर्चा है की अधिकारी का कमीशन बकाया भी भुगतान न हो पाना कारण रहा है। ब्लाक में इन्ही लोगों के भुगतान में त्रुटियां दिखाई जाती है। कुछ प्रधानों का कहना है कि शुक्रवार को कुछ प्रधान रोते नजर आयें आ रहे थे। अधिकारी भुगतान आनलाइन का बहाना बना किनारा कस रहे थे। शुक्रवार को ही खण्ड विकास अधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य में झड़प हो गयीं थी। दोनो एक दूसरे को देख लेने की बात कह रहे थे। ब्लाक ठेकेदारों के कब्जे में आ गया है। रोजगारों का ई0पी0 एफ भुगतान नहीं मिलने पर रोष है। बर्डपुर ब्लाक में कार्यरत 32 रोजगार सेवकों का ई0पी0 एफ का भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर इनमे रोष है। वहीं रीना मिश्रा, सुरेन्द्र पाण्डेय, सुनील श्रीवास्तव, बालकिशोर, राकेश शुक्ला, राम अवतार आदि रोजगारों ने कहा जिले के हर ब्लाक में ई0पी0 एफ रूपया भुगतान हो चुका महज बर्डपुर ब्लाक के रोजगार सेवकों का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे वह ब्लाक अधिकारियों को जिम्मेवार बता रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments