https://www.purvanchalrajya.com/

युवा भारतीय मंच संरक्षक सुनील देवता के घर पहुंचे पूर्व सपा सांसद रामकीशुन यादव ।


पूर्वांचल राज्य 

ब्यूरो चंदौली

अशोक कुमार जायसवाल 

युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव देवता के आवास भुजहुआ साहूपुरी में मिलने पहुंचे सपा के पूर्वांचल के कद्दावार नेता पूर्व सांसद चंदौली रामकिशून यादव । 

         युवा भारतीय मंच के बढ़ते हुए कदम और युवाओं के हुजूम और युवाओं में बढ़ती दिवानगी को देखते हुए मिले सुनील देवता से पूर्व सांसद और बोले की देवता प्रधान एक कुशल नेतृत्व करता भी है जो की पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके है निबूपुर से और फिलहाल में एक चेहरा बन चुके है जिले में समाजसेवियों के वर्ग में  और उन्होंने कहा की आपके मित्रो का काफी शिकायत थी की सांसद जी आते नही  है तो आज आप सभी के बीच में मैं उपास्थित हुआ हु।

    चंदौली के राजनीतिक क्षेत्र में एक अलग हलचल मचने की उम्मीद दिखाई दे रही है क्योंकि राजनैतिक दल के आरजेडी के जिलाध्यक्ष भी है सुनील देवता जैसे मानो आगामी समय में कुछ बड़े चीजों के संकेत देने आए हो सांसद जी ।


 पूर्व सपा सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया को बटोगे तो काटोगे की बात को कहते हुए सांप्रदायिकता फैलाने एवं सरकार गरीबों को केवल लॉलीपॉप दिखाते हुए कार्य कर रही है और इस सरकार में बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है और न ही नौजवानों को नौकरी और n किसानों को कोई लाभ इन सभी चीजों का जवाब हमारी जनता आने वाले दिनों में खुद अपने मतों से निर्णायक जवाब देगी ।


उक्त अवसर पर युवा भारतीय मंच के अध्यक्ष प्रताप चौबे विशिष्ट उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा कोषाध्यक्ष रोहित यादव महासचिव कुमार नंद जीपार्षद राकेश पटेल , पार्षद राजेश पटेल,ग्राम पंचायत परोरवा संयोजक शुभम चौहान,जिला अध्यक्ष खेल मंच चंदौली विपिन अग्रहरि ,जिला चंदौली सचिव संतोष यादव ,सदस्य आसिफ मिराज,पार्षदअजीत यादव,राजा भैया राजकुमार यादव केसर यादव दिलीप यादव शशि बेचू संदीप यादव विनोद संजय अरविंद विकास पटेल विशाल सजीवन विवेक इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग साथ में इत मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments