https://www.purvanchalrajya.com/

महाराजगंज प्रदेश स्तरीय वालीबाल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन शुरू


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महाराजगंज,जनपद के स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वालीबाल वी तथा कबड्डी टीम का चयन तथा ट्रायल प्रक्रिया की तिथि निर्धारित किया गया ।पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 9 से 11 सितंबर को अयोध्या में प्रदेश स्तरीय पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 18 से 20 सितंबर को गोंडा में प्रदेश स्तरीय पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। 

प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए 4 सितंबर को प्रातः 10 बजे से वालीबाल के इच्छुक खिलाडी स्टेडियम में अपना रजिस्टेशन करा सकते हैं। स्कूल/कालेज के सीनियर खिलाड़ी ही इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। विद्यालय द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो के साथ आना होगा। 10 सितंबर को प्रातः 10 बजे से स्टेडियम में कबड्डी के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। 

प्रदेश स्तरीय पुरूष सीनियर वालीबाल प्रतियोगिता में 6 सितंबर को मंडलीय चयन में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज से चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 12 सितंबर को कबड्डी के लिए मंडलीय चयन होगा। 

Post a Comment

0 Comments