पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा गोद लिए ग्राम पंचायत भरतपुरा, बसंतपुर, जीराबस्ती, अपाइल एवं ब्रम्हाइन आदि गांव के प्राथमिक, माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयो में शुक्रवार को चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता करायी गयी। जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्र के निर्देशन में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, रंगोली आदि में चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुए। वहीं पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, स्वच्छता का महत्व एवं शिक्षा का महत्व संबंधित विषयों पर भाषण प्रतियोगिता में भी अपनी सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता में छह सौ बच्चे शामिल हुए।
0 Comments