https://www.purvanchalrajya.com/

स्वर्णकार समाज की आपात बैठक हुई संपन्न


पूर्वाचल राज्य ब्यूरो,जौनपुर

 चंदन जायसवाल

शाहगंज जौनपुर l सुल्तानपुर में स्वर्ण व्यवसायी भरत सेठ के यहाँ हुई घटना के परिपेक्ष में शाहगंज नगर के कानपुर धर्मशाला में एक बैठक आहुत की गई जिसमें पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया कि यह घटना अति संवेदनशील है इसके दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा देनी चाहिए। 

स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राहुल सोनी ने ऐसी घटना की निंदा करते हुए कहा कि चोरों का निशाना अब स्वर्ण व्यवसायी हो रहें हैं इनके हौसले इतने बुलंद है कि यह अब दिन में भी घटना को अंजाम देने से नही घबराते। जो घटना आज सुल्तानपुर में हुई है वह घटना हमारे साथ भी हो सकती है। ऐसी घटना न होने पाए इस पर हमें विचार करते हुए कुछ ठोस उपाय करना चाहिए। सुशील सेठ बागी अपने विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए जिससे अन्य अपराधियों में खौफ़ पैदा हो सकें। 

बैठक में मुख्य रूप से स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राहुल सोनी, उपाध्यक्ष मनोराम सेठ सर्राफा एशोसिएशन के महामंत्री मंजेश कुमार, सुशील सेठ बागी, आशिष कुमार सेठ, मुन्ना गुप्ता, चेतन सेठ, दीलिप सेठ, रमेश सेठ, बनारसी सेठ, हरि ओम सेठ, राजकुमार सेठ, कृष्ण कांत सोनी, श्री कांत सोनी, रितेश सेठ, आदि लोगों ने अपने विचार रखें।

Post a Comment

0 Comments