https://www.purvanchalrajya.com/

रोटरी यूफोरिया द्वारा थैलेसीमिया पेशेंट के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन 20 सदस्यों ने किया रक्तदान


पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी 

थैलेसीमिया योद्धाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

 रोटेरियन:प्रिया अग्रवाल  गोरखपुर,रोटरी यूफोरिया तथा उनकी पूरी टीम रही, रक्तदान शिविर के आयोजन में,जिनके सहयोग से आज 20  यूनिट डोनेशन का कार्य संभव हुआ ।

सक्षम, गोरक्ष-प्रान्त के प्राणदा प्रमुख डॉ. पवन श्रीवास्तव के सहयोग से थैलेशिमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए यह भी बताया कि थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए एक यूनिट ब्लड का महत्व 15 से 30 दोनों का जीवन होता है।गोरखपुर में लगभग 300 प्लस थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे है। जिन्हें निरंतर ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती रहती है। जो रक्तदान दिया जाता है वह मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में जमा कराया जाता है।जिसे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड आसानी से प्राप्त हो सके।

थैलेसीमिया के पेशेंट तीन प्रकार के होते हैं, माइनर अल्फा और बीटा ।इस बीमारी के लिए माता-पिता कैरियर बनते है।

रोटेरियन प्रिया अग्रवाल द्वारा बताया गया कि यदि लड़के और लड़की की पूर्ण रक्त का जांच किया जाए जिससे यह पुष्टि हो जाए कि भविष्य का निर्माण स्वस्थ एवं सुंदर होगा। 

आज  बी०आर०डी० मेडिकल कालेज, गोरखपुर के ब्लड बैंक द्वारा ब्लड कलेक्शन गौरव पांडे, कु० मिनाक्षी मिश्र, श्रीमती सीमा ,अविषेक के मार्गदर्शन में ब्लड डोनेशन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनय कु.गुप्ता , जी. एस. टी. कमिसनर खलीलाबाद, विशिष्ट अतिथि डा . पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने किया। आज देवतुल्य रक्तदाता प्रिया अग्रवाल, मयंक अग्रवाल,दीपिका कमलिया,अमित अग्रवाल ,शैलेश

,सुरेश,श्वेता अग्रवाल,

खुशबू मोदी,सुचिता अग्रवाल,

आकांक्षा,मयंक गोयल,

वंश अग्रवाल,सर्वेश,

अंजली ,विनय गुप्त,विनय कुमार गुप्त,कुश मिश्रा, सलमान,

आशा गुप्ता, पियूष अग्रवाल, आशू सिंह द्वारा ‌आज समाज हित में  रक्तदान किया गया। जिससे कई लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा ।

Post a Comment

0 Comments