वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी और मास्टर जनाब अज्जू अंसारी का किया सराहनीय कार्य।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के रघुनाथ नगर निवासी अब्दुल भाई की बेटी के आपरेशन के दौरान 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थीं। आपको बता दें कि रघुनाथ नगर निवासी अब्दुल भाई और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया द्वारा रक्तदान के लिए अपील किया था। वहीं अब्दुल भाई की बेटी के आपरेशन के दौरान 2 यूनिट ब्लड
की बात सुनते ही रवि अग्रवाल चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़/जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सिद्धार्थनगर और सभासद अशरफ अन्सारी उर्फ बाबूजी
ने अनुरोध पर एक यूनिट अज्जू अंसारी और एक यूनिट सभासद अशरफ अन्सारी उर्फ बाबूजी द्वारा रक्तदान कर ब्लड उपलब्ध करवाकर दो यूनिट ब्लड अब्दुल भाई की बेटी के आपरेशन के लिए ब्यवस्था कर सफल आपरेशन करवाया गया। वहीं अब्दुल भाई के परिजन एवं नगरवासियों ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी और मास्टर जनाब अज्जू अंसारी आभार व्यक्त किया है।
0 Comments