पूर्वांचल राज्य समाचार, महाराजगंज
उप संपादक ठाकुर सोनी व ब्यूरोचीफ (अपराध) अनिल जायसवाल
महाराजगंज जनपद अंतर्गत खैराघाट के 66वीं बटालियन एसएसबी के जवानों द्वारा किवी नामक फलों से लदा हुआ एक पिकअप गाड़ी को भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय पकड़ा।
पूछताछ के दौरान पिकअप का ड्राइवर अपने आप को लखनऊ का निवासी बताया तथा अपना नाम प्रवीण कुमार बताया। काफी पूछताछ के बाद भी ड्राइवर प्रवीण कुमार ने एसएसबी को अपने मालिक का नाम नहीं बताया।
एसएसबी ने पूर्वांचल राज्य को बताया कि काफी पूछताछ के बाद इतना ही पता चला कि ड्राइवर अभी नया था और तीन से चार बार ही बॉर्डर पार किया है, पिकअप पर लदे हुए किवी नामक फल की गाड़ी समेत कुल कीमत 16 से 17 लाख रुपये के बीच में आंकी गई है।
इस बरामदगी में एसएसबी 66 वीं बटालियन खैराघाट के मु.आ.कमल हसन, सा.आ. संतोष कुमार अन्य जवान के सम्मिलित थे।
0 Comments