https://www.purvanchalrajya.com/

गरीबी से जूझ रहे परिवार के बीच राहत लेकर पहुंचा मदद संस्थान


गरीबी से जूझ रहे परिवार के बीच राहत लेकर पहुंचा मदद संस्थान

पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी बच्चों के पठन-पाठन पर भी ध्यान दिया जाएगा:अखिलानंद तिवारी

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। मानवता की सेवा में बढ़ते कदम के क्रम में मदद संस्थान ने धर्मपुरा गांव स्थित एक अनाथ परिवार के बीच पहुंचकर अपने समर्थ के अनुसार सहयोग करते हुए उनके दुख को कुछ साझा किया ।

ज्ञात हो कि हनुमानगंज विकासखंड के धर्मपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर का निधन पिछले जून महीने में हो गया था । उनके निधन के बाद उनके परिवार की माली हालत खराब हो गई । परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद ओमप्रकाश राजभर की पत्नी मंजू देवी किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण बड़ी कठिनाई से कर रही हैं । इस बात का संज्ञान मदद संस्थान को होने के बाद संस्थान ने यह निर्णय लिया कि इस पीड़ित अनाथ परिवार की मदद की जाएगी। जिसके क्रम में रविवार के दिन मदद संस्थान की टीम मंजू देवी के घर पहुंच कर संस्थान की तरफ से 5 हजार का चेक के साथ साड़ी कपड़ा, बर्तन, चावल, मिठाई और सभी सदस्यों के लिए चप्पल के अलावा एक सदस्य के तरफ नगद भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उनके बच्चों के पठन-पाठन पर भी ध्यान दिया जाएगा उन्होंने धर्मपुरा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जो मदद संस्थान टीम के सदस्य हैं उनसे विधिवत बातचीत की। साथ ही उन्होंने मंजू देवी से कहा कि भविष्य में किसी चीज की आवश्यकता हो तो आप निश्चित रूप से मास्टर साहब के माध्यम से हम लोगों को अवगत कराएं । सहयोग के बाद मंजू देवी ने मदद संस्थान परिवार को दिल से धन्यवाद दिया। इस मौके पर अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, अरुणेश पाठक, शशांक शेखर पांडेय, जितेंद्र उपाध्याय, शंकर प्रसाद चौरसिया, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, अध्यापक धनंजय शर्मा, मुमताज अंसारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments