https://www.purvanchalrajya.com/

शेरपुर कार्यवाहक प्रधान की कैसे लगेगी नैया पार, जब स्थानीय ही हैं उनसे नाराज

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा

जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कला में इस समय चुनावी बिगुल फूंक चुका है और सभी प्रत्याशी पूरे जोर शोर के साथ चुनावी मैदान में जुट गए हैं। शेरपुर कलां में 6 अगस्त को उपचुनाव होना है। क्योंकि पूर्व में ग्राम प्रधान अंजुम बेगम का निधन होने के बाद समिति गठित कर जावेद खान को कार्यवाहक प्रधान बनाया गया था, आपको बताते चलें कि उनके ऊपर कार्यवाहक रहते समय कई घोटालो का आरोप भी लगा साथ ही वो कार्यवाहक प्रधान बनने के बाद कई विवादों में भी घिरे रहे हैं। कार्यवाहक प्रधान रहते समय उन पर बर्तन घोटाले का भी आरोप लगाए गए है। उन पर ग्रामीणों द्वारा शेरपुर में विकास कार्यों में लापारवाही के भी आरोप लगते रहे है। वही ग्रामवासियों का कहना है कि जब से जावेद खान ने कार्यवाहक प्रधान की कमान संभाली है, तब से शेरपुर में साफ़ सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट सी हो गई है, गंदगी की भर माल है, जो की आप को शेरपुर में जगह जगह देखने को मिलेगी। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यवाहक प्रधान ग्राम का विकास करने के बजाय अपने विकास में लग गए। इस समय शेरपुर कला में फिलहाल चार प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है, देखना यह होगा कि कौन बाजी मारता है। क्यों के एक तरफ कार्यवाहक प्रधान से काफी लोग नाराज़ नज़र आ रहे हैं। इसलिए कहीं न कहीं कार्यवाहक प्रधान की नैया भंवर में फसती दिखाई दे रही है। फ़िलहाल ताज किसके सर सजेगा ये तो समय के गर्भ में कैद है। क्यों के कार्यवाहक प्रधान रहते समय जावेद खान पर बर्तन घोटाले सहित कई आरोप भी लग चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments