पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र
दुद्धी,सोनभद्र : स्थानीय कस्बे व आस-पास के ग्रामीण अंचलों में बुधवार को मोहर्रम का पर्व पूरे अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। नगर में निकलने वाली जुलूस अपराह्न करीब 4 बजे कस्बे के साईं चौक, जुगनू चौक, दर्जी मुहल्ला, रामनगर, कलकलीबहरा सहित मलदेवा, डूमरडीहा, खजुरी आदि गांवों से निकली । जुलूस में खूबसूरत डिजाईन में सिपड़, ताजिया आकर्षक के केंद्र बने रहे। विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद और युवाओं ने लाठी-डंडा के साथ अपने कला का प्रदर्शन किया । जुलूस उत्साही युवकों द्वारा या अली, या हुसैन जैसे मजहबी नारे गूंजता रहा ।
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी व केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के संयुक्त सहयोग से जामा मस्जिद के पास कई डेग खीचड़ा बनवाकर बतौर तबर्रुख (प्रसाद) लोगों में तकसीम किया गया। इस दौरान केन्द्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर सेराज खान (पत्रकार), जामा मस्जिद के सदर कल्लन खान,नायब सदर रिजवान इदरीशी, सेकेट्री जिशान खान,आडिटर फिरोज खलीफा, फतेह मुहम्मद खान,संरक्षक फैजुल्लाह,इब्राहिम खान,एस्लामुल हुदा, कौवनैन अली सहित अन्य मौजूद रहे।
चट्टी चौराहों पर मुस्तैद रही प्रशासनिक टीम
इस दौरान सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम दुद्धी सुरेश राय, उप जिलाधिकारी न्यायिक अश्वनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र यादव ,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया, सी०डी०पी०ओ०राम चन्द्र,खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्या, विश्वजीत राम आदि सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
0 Comments