रोहित हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
रोहित हत्याकांड में अभी तक छः आरोपी जा चुके जेल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
विधि संवाददाता बलिया। गत शनिवार को बांसडीह कोतवाली के सामने धारदार हथियार व स्टील के डंडे से पीट-पीट कर हत्या कारित करने के मामले में बांसडीह पुलिस ने और दो बागी व जवाहर आरोपितों को गिरफ्तार कर अपर सी.जे.एम कविता कुमारी के न्यायालय में पेश किए। जहां न्यायालय ने आरोपितों से पूछताछ करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में चौदह दिनों के रिमांड पर जिला जेल भेजने का आदेश दी है।
अदालती सूत्रों के मुताबिक बांसडीह कोतवाली द्वारा दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 236/24 में दरांव गांव निवासी बागी व जवाहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपर सी.जे.एम के न्यायालय पेश किया। उसके पूर्व चार आरोपी गण जेल जा चुके है। अभी नामित आरोपियों में मात्र एक व कुछ अज्ञात शेष रह गए है। उक्त हत्याकांड के मामले में मृतक रोहित पांडे के भाई राजेश पांडे के तहरीर पर आरोपित नामित व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमे छः आरोपितों में दो आरोपी सी.जे.एम के कोर्ट में समर्पण किए और चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया और जेल गए।
0 Comments