रोहित हत्याकांड में पुलिस को चकमा देकर दो आरोपियों ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण, भेजा जेल
कचहरी में खाक छानती रही पुलिस फोर्स कुछ नही लगा सुराग
◼️ मंगलवार को देर शाम तक पुलिस नहीं पेश की दो अन्य गिरफ्तार आरोपितों को
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
विधि संवाददाता बलिया। गत शनिवार को बांसडीह कोतवाली के सामने हुए हत्याकांड के मामले में दो आरोपितों ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार को सी जे एम शांभवी यादव के न्यायालय में अपने अधिवक्ता के साथ आत्म समर्पण कर दिए जहां न्यायालय ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए चौदह दिनों के रिमांड पर पूछताछ करने के उपरांत जिला जेल भेजने का आदेश दे दी है। अदालती सूत्रों के मुताबिक बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरांव गांव निवासी अभियुक्त रोहित पुत्र भुट्टे लाल यादव व शेखर पुत्र कमलेश यादव ने रोहित हत्याकांड के मामले में अपने अधिवक्ता संग सी जे एम के कोर्ट में समर्पण कर दिए और स्वाट टीम तथा बांसडीह कोतवाली के संयुक्त टीम ने गत दिन आरोपी अंकित पुत्र सुकुल (दरांव ) व पिंडहरा गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र रमेश यादव को गिरफ्तार की है लेकिन मंगलवार को शाम 4बजे तक पुलिस द्वारा दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश नहीं किया गया था।
इस मामले के वादी मुकदमा मिरी गिरि मुहल्ला (मृतक चचेरा भाई)ने घटना के बाद कोतवाली बांसडीह में तहरीर देकर सात आरोपी नामजद और कुछ अज्ञात नाम पता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराई है। जिसमे दो आरोपी समर्पण कर दिए और दो गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा शाम 4बजे तक न्यायालय में समाचार लिखे जाने तक प्रस्तुत नही किया था। तहरीर के अनुसार रोहित पुत्र भुट्टे लाल, शेखर पुत्र कमलेश यादव , बागी पुत्र राजा यादव, अंकित पुत्र सुकुल यादव, जवाहर पुत्र विजय गोड़, प्रकाश पुत्र रमेश यादव, निशांत सिंह उर्फ निक्कू पुत्र स्व. अरुणा सिंह एवं कुछ व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत है। और विवेचना प्रचलित है।
0 Comments