https://www.purvanchalrajya.com/

केशव प्रसाद मौर्य के बातों के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अमित पाठक -चंदौली की सैयदराजा सीट से विधायक सुशील सिंह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बातों के समर्थन में  बोले उन्होंने कहा, 'संगठन सरकार से बड़ा होता है।कुछ लोग गुमराह हैं.' उन्होंने सीएम योगी को लेकर भी बड़ा बयान दिया।वाराणसी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी विधायक सुशील सिंह उतर आए हैं. चंदौली की सैयदराजा सीट से विधायक सुशील सिंह ने कहा, ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है. किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है. कुछ लोग गुमराह हैं . उनको समझना चाहिए कि सरकार बड़ा नहीं होता संगठन बड़ा होता है.’ 2027 में योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सुशील सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी आगे फैसला करेगी.।सुशील सिंह ने कहा, ‘मेरी जानकारी में कोई समस्या नहीं है. सरकार से बड़ा संगठन होता है. संगठन ही सरकार बनाता है। वो कोई विषय नहीं है. यह जरूर है कि लोकसभा चुनाव का जो रिजल्ट आया है, वह हमारे लिए उतना अच्छा नहीं है।योगी जी प्रदेश के मुखिया हैं. हमारा मानना है कि उनके नेतृत्व में होना चाहिए लेकिन देखना होगा कि पार्टी क्या निर्णय लेती है. विधायकों में नाराजगी जरूर है. उनकी समस्याएं हैं लेकिन जरूरी यह है कि वो अपनी समस्याओं से अवगत कराए।

Post a Comment

0 Comments