https://www.purvanchalrajya.com/

अपनी पहली जन्मदिन पर लक्ष्मी चतुर्वेदी ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन

वृक्ष शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं जिससे तनाव कम होता है

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

राजीव चतुर्वेदी

बलिया। वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण के दौरान विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा सोनवानी अंतर्गत निवासी सोनवानी अभय चतुर्वेदी अपनी बेटी लक्ष्मी के साथ वृक्षारोपण अभियान के तहत अपनी बेटी की पहली अवतरित दिवस पर एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत अपने बगीचे में पेड़ लगाया। उक्त अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है।जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। जिससे तनाव कम होता है और स्वास्थ्य बेहतर होता है, पेड़ मिट्टी में नमी बनाए रखते हैं और जलधाराओं को पुनः भरते हैं। जिससे जल संरक्षण होता है, वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं और बायोडायवर्सिटी को बढ़ावा देते हैं। पेड़ों की जड़ें मिट्टी को बांधकर कटाव को रोकती हैं और मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखती हैं। पर्यावरण की सुरक्षा और हरित वातावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण सिर्फ हमारे वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त अवसर पर पार्वती देवी, प्रभात चतुर्वेदी, बबलू चतुर्वेदी, शिवांश चतुर्वेदी, कुशुम चतुर्वेदी, चतरवाती देवी, शारदा चतुर्वेदी, रिंकू मिश्र, सुभाष, छोटू तिवारी,  आदि उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments