पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सर्विलांस टीम प्रभारी विश्वनाथ यादव मय टीम, प्रभारी स्वॉट टीम कौशल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय कुमार सिंह अपने हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बांसडीह कोतवाली के सामने हुई रोहित हत्याकांड से संबंधित 25 हजार रुपये के इनामिया दो नामजद वांछित अभियुक्तों जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद को पिण्डहरा मैरिटार मार्ग से गुरुवार को तथा धर्मेन्द्र यादव उर्फ बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह को शुक्रवार के दिन ग्राम दरांव सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की पाईप बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि थाना बांसडीह अंतर्गत 20 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा आपसी रंजिश को लेकर कस्बा बांसडीह के रहने वाले रोहित पांडेय को मारकर घायल कर दिया गया था जिनको ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर 07 नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन किया गया इसी क्रम में 21 जुलाई को पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना से संबंधित 6 अभियुक्तो पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गयी थी।
0 Comments