पूर्वांचल राज्य ब्यूरो (जिला संवाददाता, श्याम अग्रहरि)
दुद्धी,सोनभद्र : स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कार्यरत उपजिलाधिकारी के पेशकार सहित न्याय लिपिक व टंकक का तबादला यहां से जिलाधिकारी ने कर दिया है ।
उपजिलाधिकारी पेशकार अतुल कुमार मालवीय जो यहाँ दुद्धी तहसील में कार्यरत थे उन्हें पेशकार उपजिलाधिकारी ओबरा के पद पर नई तैनाती मिली है, वहीं तहसीलदार न्यायालय में तैनात न्याय लिपिक राकेश कुमार नवीन का तबादला नायब नाजिर राबर्ट्सगंज के पद पर कर दिया गया है, वहीं दुद्धी तहसील में टंकक विवेकानंद यादव का तबादला टंकक तहसीलदार ओबरा के पद पर कर दिया गया है ।
वही प्रस्तुतकार उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज सत्य प्रकाश सिंह को प्रस्तुतकार उपजिलाधिकारी दुद्धी पद पर नवीन तैनाती मिली है । राजकीय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट व तहसीलों में कार्यरत 14 कर्मचारियों का स्थानांतरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया ।
0 Comments