महराजगंज पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली; 16 लाख रुपए और 2 तमंचे बरामद
महराजगंज में हवाला के पैसों की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लग्जरी कार सवार 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से 2 तमंचा, कारतूस, लग्जरी कार और 16 लाख रुपए बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
SOG और नौतनवां पुलिस को सूचना मिली कि पिछले दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नौतनवां के सुंडी घाट की तरफ दिखे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई और दूसरा भागते हुए गिरकर घायल हो गया।
क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर ले लिए थे रुपए.....
इस मामले में SP सोमेंद्र मीणा ने एसओजी, पुलिस एवं अन्य इंटेलिजेंस की टीमों को मामले की जांच में लगाया था। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है।
0 Comments