पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रकाश जी के प्रथम आगमन पर फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के निर्देश पर गोरखपुर ग्रामीण झरवाँ स्थित जन पंचायत कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शहर विधानसभा के नि० अध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम रहें। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि 64 लोकसभा की प्रत्याशी काजल निषाद मौजूद रही।विशिष्ट अतिथि 64 लोकसभा गोरखपुर कि प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा किभाजपा का चाल चरित्र और कथनी करनी में अन्तर है। जिसको देश की जनताअच्छी तरह जान चुकी है। भाजपा की सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोगकर विपक्ष की आवाज दबाना चाह रही है। जिसको जनता अच्छी तरह समझ रही है। ऐसे में देश में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त माहौल है। जिससे यह सरकार घबरा गई है। इसलिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी कि सरकार में महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। महिलाओं के लिए 1090, विंधवा पेंशन, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और नौकरी दिया बच्चों कि शिक्षा के लिए लैपटॉप दिया। आज भाजपा की सरकार जिस तरह बहन बेटी बेरोजगार नौजवानों के साथ उत्पीड़न कर रही है। लाठी बरसा रही है मोदी जी का हर वादा खोखला वादा ही बनकर रह गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार कि जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करने की आवश्यकता है। भाजपा सरकार ने पूरी तरह गरीब, पिछड़ादलित, अल्पसंख्यक एवं आधी आबादी सभी वर्गों को छलने का काम किया है। जिस तरह आज किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। उनके राहों में किले बिछाई जा रही है उससे यह साबित हो गया है कि यह सरकार डरी हुई है और इसके जाने का समय आ चुका है।विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि भाजपा किसरकार में पी.डी.ए एवं सभी वर्ग के लोग आहत है। आप सभी अपने मतों को देशहित में समाजवादी पार्टी को वोट देकर काजल निषाद को जीताने का कार्य करें। जिससे कि दलित पिछड़े अल्पसंख्यक एवं सभी वर्गों का मानसम्मान हो सके भाजपा केवल धर्म के राजनीतिक कार्यक्रम कर लोगों को गुमराह कर रही है। पी.डी.ए की आवाज को अखिलेश यादव सदन से लेकर सड़कों तक बोलने का काम कर रहे हैं। उनके हक और हकुक की लड़ाई लड़ रहे है इसलिए हमारा भी हक बनता है कि गोरखपुर से काजल निषाद को जीताकर अखिलेश यादव के हाथो को मजबूत करें। आज किसानों के ऊपर हो रहे है अत्याचार जगजाहिर हैं। भाजपा की ही सरकार ने यह कहा था कि किसान की आय दुगनी हो जाएगी। आय तो दुगनी नहीं हुई लेकिन उनके राहों में किल जरूर डालने का काम की है। इस लिए समय आ गया है सरकार बदलने का कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मवीर यादव, जय हिंद निषाद, अशोक चौधरी, रंजीत यादव, अमित शर्मा, शहादत अली, सिद्दीकी, प्रशांत कुमार, अमरजीत, साधु, नीरज शाही, बृजनाथ मौर्य, सच्चिदानंद यादव, चर्चिल अधिकारी, अनूप यादव, ईश्वर, अमित निषाद,संतोष निषाद, पुष्पा निषाद, रौनक श्रीवास्तव, संतोष यादव, फिरदौस, चंचला निषाद, सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 Comments