https://www.purvanchalrajya.com/

तीन दशक बाद भी नहीं हो पाया सब्जी मंडी का लोकार्पण

मंडी बना आवारा पशुओं और जुआरियों का अड्डा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव श्नाकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नगर पंचायत सहतवार में लाखों-करोड़ों की लागत से बनी सब्जी मंडी खंडहर में तब्दील हो चुकी है। 1989 में बनी इस मंडी का आज तक लोकार्पण नहीं हो पाया है। मौजूदा समय में इस मंडी का टीन शेड टूट गया है। यह मंडी आवारा पशुओं और जुआरियों का अड्डा बन चुका है। दिन में यह मंडी वीरान लगती है। बताते चले कि मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने जिले के सहतवार में सब्जी मंडी के लिए सौगात दी थी। यहां 1985 में जनता दल पार्टी के विधायक विजयलक्ष्मी के प्रयास से तत्कालीन सीएम से एक सब्जी मंडी की सौगात मिली थी। इस मंडी के लिए किसानों से 5 एकड़ जमीन लेकर मुआवजा भी दिया गया था। सीएम वीर बहादुर सिंह के कार्यकाल में यह मंडी 1989 में बनकर तैयार हो गई, लेकिन इस मंडी का लोकार्पण नहीं हो पाया। इसके बाद जनता दल से सीएम बने मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में उम्मीद जगी थी कि मंडी का लोकार्पण हो जाएगा, लेकिन लोकार्पण नहीं हो पाया। बता दें कि नगर पंचायत सहतवार के आस-पास के किसानों को उम्मीद थी कि मंडी चालू होने से उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन सीएम मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार में भी लोकर्पण नहीं हुआ। वहीं, अब बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह हैं। स्थानीय लोगों के ने कहा कि मंडी के लोकार्पण का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह मंडी वर्तमान समय में खंडहर में तब्दील हो चुकी है यह मंडी आवारा पशुओं और जुआरियों का अड्डा बन चुकी है।

Post a Comment

0 Comments