पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, अम्बेडकरनगर
अंबेडकरनगर। विश्व हिंदू परिषद के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने मंगलवार को अकबरपुर रेल्वे स्टेशन और अकबरपुर बस डिपो का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने ज्ञापन देते हुए ये बताया की जिले के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर और विहिप के पदाधिकारी गण और सदस्यों के साथ सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को जिलाधिकारी अविनाश सिंह के माध्यम से ज्ञापन देते हुए देश व प्रदेश की जन भावनाओं से आच्छादित होकर अपने जनपद अंबेडकर नगर में स्थित अकबरपुर रेल्वे स्टेशन का नाम बदलकर श्रवण धाम जंक्शन व अकबरपुर बस डिपो का नाम बदलकर श्रवण धाम डिपो के किए जाने की मांग हम शासन और प्रशासन से करते हैं।ज्ञापन देते समय विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय के साथ हृदय मणि मिश्र कार्यकारिणी अध्यक्ष विहिप,आशीष पाण्डेय जिला सेवा प्रमुख विहिप,संजय पाण्डेय जिला सह मंत्री विहिप,विकास मौर्य जिला मंत्री विहिप,वृजेश मिश्र जय हनुमान जी सेवा समिति अध्यक्ष,पण्डित तुलसीराम शास्त्री धर्म जागरण प्रमुख भीटी,नंद कुमार तिवारी राणा वरिष्ठ भाजपा नेता,शैलेश तिवारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भारतीय ब्राह्मण महासभा,मुकेश मिश्र भाजपा लोकसभा प्रवास मीडिया प्रभारी कटेहरी विधानसभा,आलोक दूबे प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा सेवा समिति,राजन मिश्र,कुलदीप मिश्र,आदि लोग अलग अलग संगठनों से एकत्रित हो विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री से अकबरपुर के विभिन्न स्थानों को श्रवण कुमार के नाम से श्रवण धाम किए जाने की मांग करते है ।
0 Comments