https://www.purvanchalrajya.com/

500 वर्षों के संघर्ष का इतिहास से जुड़े इस फिल्म का पहला शो साधु संतों ने देखकर कहा जय श्री राम

ढांचे के विध्वंस की कहानी पर आधारित है फिल्म 695 , देखने के बाद स्वामी गोविंदा नंद गिरी बोले हर्षित हुआ मन


(प्रधान सम्पादक ✍🏻  कृष्णा पंडित की कलम से)


वाराणसी: अयोध्या में विवादित ढांचे के इतिहास पर आधारित फिल्म 695 आज लक्सा क्षेत्र के पीडीआर मॉल में प्रदर्शित हुई ! जिसके पहले शो में नजर आए साधू संत और हिन्दू संघठन साथ में पत्रकारों ने भी इस फिल्म को देखकर कहा बहुत सुंदर निर्देशक व प्रोड्यूसर को साधुवाद! खचाखच भरे सिनेमा हॉल में पूरी तरह से कई साधु संत व  हिंदू शक्ती संगठन के अध्यक्ष निर्भय क्रान्ति अपनी टीम के साथियों के साथ मूवी देख जमकर लगाए जय श्री राम के नारे गूंज उठा सिनेमा हॉल परिसर ,फिल्म देखने के बाद स्वामी गोविंदा नंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म की जड़े पाताल में भी है इसे कोई हिला नहीं सकता इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए इस फिल्म देखने के बाद कहा जा सकता है कि हिंदू सनातन धर्म इसी तरह जागृत रहा तो अखंड भारत का सपना पूरा होगा ! फिल्म बनाने वाले श्याम चावला को गिरी जी ने कहा कि फिल्म निर्देशक को मेरा आशीर्वाद है कि इस तरह का फिल्म बनाकर हिंदू संस्कृति को जिंदा रखा फले फूले साथ में फिल्म देखने आई कई अन्य हिंदू संगठन के महिलाओं ने भी भरपूर जोश व श्री राम की तस्वीर लिए जमकर श्री राम के नारे लगाए!


वरिष्ठ पत्रकार विनय मौर्य,पूर्वांचल राज्य हिंदी दैनिक अखबार के संपादक कृष्णा पंडित ,पत्रकार विक्की मध्यानी, अजय लखमानी ,मोहम्मद कैफ ,रामबाबू ,दिलीप ,अनिल अग्रहरि प्रभात श्रीवास्तव अन्य दर्जनों मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे !!



Post a Comment

0 Comments