पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। बलिया जनपद के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह के साथ 75वें गणतंत्र दिवस मनाया गया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के सरकारी तथा अर्ध सरकारी, स्कूलों, पंचायत भवन के साथ हल्दी थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। वही बिंगही में ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी, सोनवानी में सुमन मिश्र, सीएचसी के अधीक्षक डा मुक्कर्रम, रामसिद्ध इंटर कालेज में प्रबंधक रंग नाथ मिश्र के साथ प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी, जे टी एम में रवि रंजन सिंह अभय चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय बिंगही पर विपिन तिवारी व प्रभात उपाध्याय ने झंडारोहण किया।
0 Comments