पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, (जिला संवाददाता शिवधन प्रजापति)
गोरखपुर। 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने जोड़-तोड़ और अपने प्रत्याशी खड़ा करने में जुट गई है। इसी को दृष्टिगत देखते हुए समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में 16 सीटों के लिए सांसद प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। जिसमें हम बात करें तो गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के तरफ से लोकसभा 64 सदर सांसद के रुप में प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद को दिया गया है। आपको बताते चले कि काजल निषाद ने समाजवादी पार्टी के बैनर तले गोरखपुर में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है। उसके बाद उन्होंने गोरखपुर से महापौर का भी चुनाव समाजवादी पार्टी के बैनर तले लड़ चुकी है। आज समाजवादी पार्टी के मुखिया तथा आला कमान की आदेश के बाद उन्हें गोरखपुर के सदर सीट से सांसद का टिकट दिया गया है।
0 Comments