https://www.purvanchalrajya.com/

यूजीसी नेट क्वालीफाई कर भावना ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

वर्ष 2018 में हासिल की थी लखनऊ विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल सहित उपाधि



ठूठीबारी गांव में स्थित स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज से ली है प्राथमिक शिक्षा

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

ठूठीबारी/महराजगंज | एक पूरानी कहावत है कि मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है..ठीक यही कहावत चरिर्तार्थ हो रही है गांव में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाली भावना वर्मा पर, जिसने अपने मेहनत के बलबूते शिक्षा क्षेत्र में ऐसा कर दिया जिससे उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है वही उन्हें और उनके परिजनों को बधाईया मिल रही है। भावना वर्मा पुत्री अरुण वर्मा, मंजू वर्मा मूल रूप से महराजगंज जनपद के सीमाई गांव ठूठीबारी की रहने वाली है । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ठूठीबारी स्थित स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज से की और इंटरमीडिएट की शिक्षा लखनऊ स्थित दयानंद  इंटरमीडिएट से जबकि ग्रेजुएशन की शिक्षा अवध गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कालेज लखनऊ से करने के बाद डायट लखनऊ से डीएलएड करने के बाद उन्होंने इतिहास से M.A. की शिक्षा ली।  वही भावना ने यूपी टेट व सी टेट क्वालीफाई की है। शुरू से ही होनहार भावना पढाई के क्षेत्र में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कदम दर कदम आगे बढती रही। शुक्रवार के दिन उन्हें एक और सफलता मिली जब उन्होंने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर लिया । अब इस सफलता के साथ ही उन्हें और उनके परिजनों को बधाइयां मिल रही है। 

भावना वर्मा ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा क्षेत्र से ही जुडी हुई है। उनके दादा भगवती वर्मा ठूठीबारी स्थित राधा कुमारी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रहे तो वही उनके अंकल इंजिनियर है जबकि उनके पापा वरिष्ठ पत्रकार है। भावना ने बताया कि उनके कामयाबी के पीछे उनके अंकल आलोक वर्मा, आंटी सुमन वर्मा दादा भगवती वर्मा दादी लीलावती देवी व पापा अरुण वर्मा मम्मी मंजू वर्मा सहित उनकी बड़ी दीदी साक्षी वर्मा व छोटी बहन अंकिता वर्मा सहित उनके अन्य छोटी बहन व भाई हर्षवर्धन की प्रेरणा रही है वही उन्होंने अपने गुरुजनों को भी अपनी कामयाबी का श्रेय दिया है । जब उनसे पूछा गया कि आगे आप क्या करना चाहती है तो उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता सिविल सर्विसेज की है जिसके माध्यम से देश कि सेवा करना चाहती हू दूसरी प्राथमिकता शिक्षा क्षेत्र में जिससे कि मै अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि को कायम रख संकू।

Post a Comment

2 Comments