https://www.purvanchalrajya.com/

चन्द्रावती एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व विकलांग दिवस पर निकाली गई रैली



पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी

सेवापुरी। आराजी लाइन विकास खण्ड के हरसोस स्थित चन्द्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय द्वारा  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी रैली हरसोस, दीनदासपुर सहित अन्य आस-पास के गाँवों तक निकाला गया।इस दौरान  विकलांगता अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है, हर समस्या का समाधान है सबको शक्ति देता भगवान है. ईश्वर दिव्यांग के भी अंदर है. जो यह समझ लिया वो सिकंदर है. ऐसी कौन सी है लाचारी, जो दिव्यांगो से छीने उनकी आजादी, दिव्यांग भी चमत्कार कर जाएगा, जो अपनी ताकत को पहचान जाएगा। आदि नारे लगाए गये। इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह (प्रबन्धक चन्द्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय विनोद कुमार, मौर्या, रमेश कुमार, राजेश कुमार, विनोद, अनिल, ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments