पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। मौसम में आए बदलाव से सांस के मरीजों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एससी यादव ने बताया कि ऐसे मौसम में बुजुर्ग व बच्चों को बेहद देख- भाल की आवश्यकता होती है। डॉ. यादव ने बताया कि सांस के मरीजों को ठंडे पानी पीने व नहाने से बचना चाहिए। वहीं सुबह चाय की जगह काढ़ा का सेवन करना चाहिए।पिछले दो दिनों से बूंदा-बांदी के बाद शनिवार की सुबह घना कोहरा के कारण ठंड बढ़ गयी वहीं सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते दिखे। सड़कों पर टहलने व जरूरी काम से निकले लोग जैकेट व स्वेटर पहनकर निकले।मौसम ने रविवार को दिन में फिर करवट बदली दिन में तेज धूप के साथ मौसम में खूब गर्मी रही।
0 Comments