https://www.purvanchalrajya.com/

फूहड़ गीत परोसने पर भड़के लोगों ने किया बवाल फ़ेंकी कुर्सियां



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी  की रिपोर्ट)

बलिया। जनपद के ददरी मेला के ऐतिहासिक भारतेन्दु मंच पर लोक संगीत के कलाकारों द्वारा फुहर गीत परोसने पर भड़के लोगों ने किया बवाल और फ़ेंकी कुर्सियां मचा भगदड़ सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात पुलिस कर्मी बने मुक दर्शक और कुछ लोग विडिओ बना कर वायरल करते रहे। जिले के ऐतिहासिक ददरी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के भारतेन्दु मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस देखने को मिला। जहां आक्रोशित भीड़ ने कुर्सियां पटक कर अपना विरोध जाहिर किया। जिसका विडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

गौरतलब है कि जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेले को स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका आयोजित कराती है। इसके लिए शासन से फंड भी पास होता है। वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के संतकुमार गुप्ता (मिठाई लाल) हैं। तो संस्कृति का संरक्षण करने के दावों के बीच इस प्रकार के वायरल विडियो स्थानीय व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।

जनपद के ददरी मेला के ऐतिहासिक मंच पर  आये लोक संगीत के मशहूर कलाकार कल्पना पटवारी, प्रमोद प्रेमी, नायिका डिम्पल सिंह और पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह मौजूद रही। सांस्कृतिक मंच कि गरिमा के अनुसार  हजारों कि संख्या मे महिलाये और पुरुष दर्शक दीर्घा मे उपस्थित थे। जब कलाकारों द्वारा फुहर गीत परोसा गया तो जनता भड़क गयी और कुर्सियां फेकने लगी। जब तक सुरक्षा मे तैनात पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते दर्जनों कुर्सियां चकना चूर हो गयी। वैसे पुलिस के जवान और कार्य क्रम व्यवस्थापक मौके पर पहुँच कर लोगों को शांत कराये लेकिन एक कसक रह गयी कि जिस मंच से समाज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संदेश देकर  जनक्रांति फैलाई जाती रही है वहां किसके इशारे पर इस मंच कि गरिमा को तार तार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments