https://www.purvanchalrajya.com/

उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित हुआ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)

सोनभद्र। गुरुवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग कार्यालय सोनभद्र द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम.ई.जी.पी. योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, निशुल्क टूल किट्स योजनांतर्गत, किट्स वितरण के बारे में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान गंगा आई. टी. आई. राबर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में किरण श्रीवास्तव ,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा योजनाओं के बारे बताया गया । बेरोजगार नवयुवक  एवम नवयुवतिया किस तरह से योजनाओं के  माध्यम से बैंक से लोन लेकर छोटे छोटे कुटीर उद्योग की स्थापना कर आप स्वावलम्बन बन सकते है। शहरों की और पलायन को रोकने में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाएं बेरोजगारों को रोजगार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त उद्योग महोदय राजधारी गौतम द्वारा उपस्थित छात्रों को उत्साह वर्धन किया गया और अपने उद्बोधन में कहा की सब टेक्निकल है आपके हाथ में हुनर है आप सभी युवा है  सोनभद्र अकांक्षात्मक जनपद है यहाँ उद्योग की काफी संभावनाएं है।इंडियन ओवरसीज बैंक के  शाखा प्रबंधक अमित सिन्हा द्वारा भी योजनाओं के अंतर्गत ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है ज्ञान गंगा आई टी आई के प्रबधक कमलदेव चौधरी द्वारा भी उपस्थित छात्रों को योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया  तथा इस जागरूकता को अपने आस पास रहने और उद्योग लगाने हेतु इच्छुक बेरोजगारों को भी योजनाओं को बताने के लिए अपने उद्बोधन में कहा । कार्यक्रम में महेश(वरिष्ठ सहायक), रमेश उपस्थित रहे। आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार (भारतीय विकास सोनांचल उत्थान समिति) द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम का समापन किरण श्रीवास्तव खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र द्वारा उपस्थित छात्रों को नए वर्ष 2024 की आपके सबके जीवन में  कामयाबी लाए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments