https://www.purvanchalrajya.com/

मेंहदावल तहसील बार का चुनाव संपन्न

गोपाल राय (अध्यक्ष), हरगोविंद राय (महामंत्री), जनार्दन प्रसाद पाण्डेय (संयुक्त मंत्री प्रथम) पद हेतु निर्वाचित



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में तीन पदों पर मतदान हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर  गोपाल राय एडवोकेट निर्वाचित घोषित किए गए इन्हें 47 वोट मिला निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद कुमार राव को मात्र 14 वोट मिला। महामंत्री पद हेतु हरगोविंद राय एडवोकेट चुने गए इन्हें 37 वोट मिला इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार मिश्रा को 24 वोट मिला तथा संयुक्त मंत्री प्रथम पद हेतु जनार्दन प्रसाद पाण्डेय को चुना गया इन्हें 36 वोट मिला इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माहेश्वर तिवारी को 24 वोट मिला। सभी तीनों सीटों पर दो दो प्रत्याशी रहे।कुल 61वोट पड़ा दो लोगों का वोट समय से न आने पर नहीं पड़ा। तीन पदों के अलावा सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया है।

Post a Comment

0 Comments