पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के संगीत शिक्षक एवं सुखपुरा निवासी डॉक्टर अरविंद उपाध्याय को नालंदा बिहार के मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव में कला एवं रचना धर्मिता हेतु पद्मश्री चंदना ताई मां एव सांसद चंदन सिंह के हाथों मगध राष्ट्रीय साहित्य शिखर सम्मान से नवाजा गया । पुरस्कार एव सम्मान प्राप्त होने पर जनपद के शिक्षकों कवियों साहित्यकारों कला प्रेमियों संगीतकारों के बीच हर्ष व्याप्त है एवं बधाई देने वालों में डॉक्टर जनार्दन राय, करुणा निधि तिवारी, हरेंद्र नाथ मिश्र, पवन तिवारी, डॉक्टर नवचंद तिवारी, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, विंध्याचल सिंह, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शशी प्रेम देव, प्रोफेसर राम सुंदर राय, डॉ दीनानाथ ओझा, डॉ विनय कुमार सिंह, जुबेर अहमद, डा शत्रुघ्न पांडे, वीर बहादुर सिंह, इंजीनियर प्रभात उपाध्याय, विजय प्रकाश पांडे, इमामुद्दीन खा, शिवजी पांडे रसराज आदि ने बधाई दी। इसके पूर्व डॉक्टर उपाध्याय को शिक्षा शिरोमणि, सुखपुरा गौरव, विद्यावाचस्पति, भारत गौरव, संगीत शिरोमणि, ललित कला मंत्री कलाश्री, रसाचार्य आदि दर्जनों पुरस्कार एवं सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।
0 Comments