https://www.purvanchalrajya.com/

कर्ज में डूबा किसान किडनी बेचने पहुंचा अस्पताल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत

पूरनपुर/पीलीभीत। किसान के पिता द्वारा करीब 19 वर्ष पूर्व बैंक से चालीस हजार का कर्ज लिया गया था जो बढ़कर के अब ढाई लाख रुपया हो गया है। बैंक वालों से परेशान होकर किसान रविवार को किडनी बेचने निकल गया। जहां पुरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर किडनी बेचने की बात कही। जिस पर उनकी यह बात सुनकर स्टाफ हक्का-बक्का रह गया और किसी तरह उनको समझा कर घर भेज दिया। इस संबंध में बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कर्जदार को साठ हजार रूपए में कर्ज अदायगी का प्रस्ताव दिया गया है। उधर किसान अजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता पृथ्वी सिंह  द्वारा वर्ष 2004 में पशुपालन के लिए बैंक से कर्ज लिया था जो अभी बाकी है और उनकी तीन बीघा जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। बाकी उनके पास तीन बीघा जमीन के सहारे दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाता है। किसान द्वारा बताया गया कि इस बार खेत में पशुओं द्वारा भी काफी नुकसान हुआ है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है उनके आगे दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए है। ऊपर से बैंक कर्मचारियों द्वारा किस्त देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे पास किडनी बेचने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। उन्होंने पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कुछ लोगों से कहा भी किसी को किडनी की आवश्यकता हो तो मुझे बता दो मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया।

Post a Comment

0 Comments