https://www.purvanchalrajya.com/

मुरली बाबू की जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया।  मालवीय मुरली बाबू की जयंती समारोह के क्रम में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिन्हा, उप प्रधानाचार्य गुरु स्वरूप, वरिष्ठ प्रवक्ता सौरभ कुमार राय और वरिष्ठ प्रवक्ता विजय शंकर राम ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम दिन भाषण, निबंध और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मोहम्मद शाकिब प्रथम, कुमारी अंजली द्वितीय तथा मंनीश कुमार गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में देवेश तिवारी प्रथम, आशीष कुमार चंद्रवंशी द्वितीय और शिवम गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आनंद शंकर प्रथम, नंदलाल यादव द्वितीय और राहुल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मोहम्मद तौफीक अंसारी प्रथम, मोहम्मद शाकिब द्वितीय तथा कुमार धैर्य तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में जया पाण्डेय और अनन्या पाण्डेय संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित की गई। दिशा सिंह द्वितीय और क्षवि शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। सोनम को सांत्वना पुरस्कार मिला। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को आशीर्वचन के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments