पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ददरी मेला में कलाकारों का करतब लोगों को रोमांचित कर रहा है। सर्कस में एक से बढ़कर एक दिखाए जाने वाले स्टेंट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। मेला में बढ़ती रौनक देख व्यापारियों को बेहतरी की उम्मीद जगी है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हुए ददरी मेला का पहला सप्ताह कुछ खास नहीं रहा। मेला में आने वाली भीड़ भी केवल पहले दिन और पहले संडे को ही दमदार दिखी। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद से मेला की रौनक अब वापस लौटने लगी है। मेला में अधिकांश दुकानें पूरी तरह से सजाकर तैयार है। ऐसे में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ में इजाफा होना स्वाभाविक है। मेला की भीड़ में रोज की अपेक्षा बढ़ोत्तरी देखी गई। मेला में भीड़ बढ़ने के साथ ही व्यापारियों का उत्साह भी बढ़ने लगा है। वहीं दूसरी ओर मेला की सर्वाधिक भीड़ झूला चरखी के पास दिखाई दे रही है। इसके साथ ही बच्चों के साथ ही युवा और महिलाएं भी झूला पर मस्ती कर रहे है। झूला की बढ़ती रफ्तार के साथ ही लोगों का शोर और उत्साह मेला की भीड और गानों की तेज आवाज के बीच भी साफ सुनाई दे रहा है। वहीं झूले सहित सर्कस देख बच्चे रोमांचित हो रहे थे। सर्कस के हैरतअंगेज करतब दर्शकों को रोमांचित किया।
0 Comments