https://www.purvanchalrajya.com/

अवैध बालू खनन को लेकर कार्यवाही, ट्रैक्टर ट्राली बरामद


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)

दुद्धी/सोनभद्र। रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज अंतर्गत निमियाडीह में अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने वाहन को लावारिस दाखिल करते हुए खनन विभाग ,वाणिज्य कर विभाग व संभागीय परिवहन अधिकारी के सुपुर्द कर दिया । दुद्धी थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि निमियाडीह में ठेमा नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। सूचना पर जैसे ही पुलिस टीम ठेमा नदी पुल के पास पहुंचा एक ट्रैक्टर आता दिखा जिसके चालक ने पकड़े जाने के डर से वाहन से बालू पलटकर ट्रैक्टर को छोड़कर जंगल मे भाग गया । पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेते हुए  प्राइवेट चालक से दुद्धी कोतवाली ले आयी ट्रैक्टर पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को सूचना दे दी है।

Post a Comment

0 Comments