पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर तीन दिन मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है l बुधवार के दिन विश्वविद्यालय परिसर मे कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख वाराणसी जोन गिरीश चंद जोशी, कुलसचिव एस. एल. पाल सहित अन्य द्वारा 51 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि वृक्षों से हमें स्वच्छ प्राण वायु प्राप्त होती है। पर्यावरण संतुलित होता है और जीवन निरोग होता है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के संरक्षण के लिए कम से कम कुछ वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए lहमारे लिए भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष को 100 पुत्र के समान माना गया है। विश्वविद्यालय और यूनियन बैंक आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से आम, अमरूद , आवला ,जामुन जैसे फलदार वृक्ष नीम तथा सागौन के रूप मे औषधि वृक्षो को लगाया गया। यूनियन बैंक आफ इंडिया के अंचल प्रमुख वाराणसी जोन गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि समाज हित मे बैंक द्वारा अच्छा कार्य होता है l बैंक द्वारा प्रसिद्ध ददरी मेले मे कैम्प लगाकर पैसा जमा निकासी कि सुविधा दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख मऊ, मिथिलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा प्रशांत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रसड़ा शाखा पुनीत श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर चौबे, उपस्थित रहे। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर के वृक्षारोपण प्रभारी डॉ अमित कुमार सिंह के देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कृषि विभाग से डॉक्टर लाल विजय सिंह डॉक्टर अजीत जायसवाल, डॉक्टर अमर सिंह गौर, डॉक्टर ऋषभ मौर्य, डॉक्टर आर्यन सिंह, डॉक्टर विनीत शाही एवं डॉक्टर विपिन यादव छात्र-छात्राएं तथा अन्य कर्मचारी की मौजूद रहे।
0 Comments