मृतक के परिजनों के अनुसार महिला बीमारी से त्रस्त थी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज/कोठीभार,संजय अग्रवाल
जनपद महाराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के लोहेपार में रविवार की सुबह एक नवविवाहिता अपने ही घर मे पंखे की कुंडी में फंदे से लटकी हुई मिली जिसे परिजन उतार कर सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया और कोठीभार पुलिस को सूचित किया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों के अनुसार महिला बीमारी से त्रस्त थी और आत्महत्या कर ली वही कोठीभार थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।
0 Comments