https://www.purvanchalrajya.com/

मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया जागरूक

साइबर अपराध के बारे में जानकारी के साथ सुरक्षा के टिप्स दिए गये 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। गुरुवार को मिशन शक्ति शक्ति दीदी अभियान फेज -04 के अंतर्गत एंटी रोमियो कार्यवाही में कम्पोजिट विद्यालय सिंहाचौर में छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरुद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा इस सम्बन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली  विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -1090,102,181,1076,1098,108 ,112,1930 महिला साइबर  हेल्प डेस्क से अवगत कराया गया और मिशन शक्ति से सम्बंधित छात्राओं को पुस्तिकाएं वितरित की गई। तथा सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में बताया गया एवं महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी दी गई गुड टच बैड टच से भी जागरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments