इस यात्रा में ऋषिकेश पांडेय प्रबंधक एस वी एन एकेडमी,अमित लाल श्रीवास्तव प्रबन्धक जनता पब्लिक स्कूल, सुरेंद्र कुशवाहा प्रधान पिपरा बर सीवान व मदन मोहन पांडेय ने दिया बच्चो को भ्रमण संबंधी ज्ञान
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,कुशीनगर
लक्ष्मीगंज
उपसंपादक ठाकुर सोनी की रिपोर्ट
एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज के बच्चों ने वाराणसी क्षेत्र के दो दिवसीय विभिन्न दर्शनीय स्थलों विंध्याचल देवी, अष्टभुजी,सारनाथ,संग्रहालय,बौद्ध स्तूप ,राजकीय अशोक स्तंभ की लाट, अशोक चक्र,पुरातन आभूषण,पात्र , मूर्तियां, मूजिकल लाइट शो, म. गौतम बुद्ध द्वारा प्रथम दीक्षा स्थल आदि क्षेत्रों में शैक्षणिक भ्रमण किया एवम मनोरंजन के साथ सारनाथ के शानदार होटल सेठ विला में ब्रेकफास्ट,लंच व डिनर का आनंद लिया।
इस अवसर पर लोटस फ्लॉवर पब्लिक स्कूल बड़हलगंज के प्रबन्धक जे. पी. मिश्रा का सानिध्य प्राप्त हुआ, एवम् बच्चो ने उनसे बहुत ज्ञान की बातें सीखी , वापसी में धनपत्ती देवी स्कूल अमिला मऊ में बच्चों ने डिनर किया, चिप्स नमकीन ,कुरकुरे , बुनिया, पेट वाटर बोटल, बिस्किट, ड्रिंक, आदि का आनंद लिया। इस यात्रा में ऋषिकेश पांडेय प्रबंधक एस वी एन एकेडमी, अमित लाल श्रीवास्तव प्रबन्धक जनता पब्लिक स्कूल, सुरेंद्र कुशवाहा प्रधान पिपरा बर सीवान, मदन मोहन पांडेय प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा उप प्रधानाचार्य, रेणुका राय (ए. ओ.), सुशीला सिंह टूर इंचार्ज , सुनील प्रजापति, विपिन कुशवाहा, प्रिया गुप्ता, दिशा सिंह, शिप्रा मिश्रा, अनामिका पांडेय, विनय पांडेय संध्या यादव, सुशीला यादव, गुंजा, भोला, मिठाई लाल,सरिता दाई,उपस्थित रहे
0 Comments