https://www.purvanchalrajya.com/

जन एकता यात्रा कर जदयू नेता ने दिखाई ताकत


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह के आवाहन पर जन एकता यात्रा निकाली गई, जो मोहम्मद हसन कॉलेज से निकल कर यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची जहाँ पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। धनंजय सिंह के साथ इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। वही यात्रा के दौरान हाथो में तिरंगा लिए लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारे लगाते हुए धनंजय सिंह के साथ कदम से कदम मिला कर चलते रहे। 



 इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है ऐसे में ये जन एकता यात्रा निकाल कर लोगों में एकता बनाए रखने का संदेश देने का काम किया जा रहा है। वहीं उक्त अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा की इसे किसी चुनावी माहौल से ना जोड़ा जाए। क्योंकि यह जन एकता यात्रा का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर किया गया है जन एकता यात्रा में शामिल होकर देश/वर्ग/समाज में एकता का संदेश देने का कार्य किया गया। चर्चाओं का बाजार गर्म है की 2024 लोकसभा के पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा निकाली गई इस जन एकता यात्रा के माध्यम से अपनी ताक़त दिखाने का प्रयास किया है।

Post a Comment

0 Comments